46 लाख के कपड़े की ठगी: 5 कपड़ा व्यापारियों से उधार कपड़ा खरीद भुगतान नही करने का मामला

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली के 5 कपड़ा व्यापारियों के साथ 46 लाख 73 हजार 53 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गुजरात के व्यापारी ने उधार में कपड़ा खरीदा लेकिन अब रुपए नहीं लौटा रहा हैं। ऐसे में पांचों व्यापारियों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि कृष्णा मंदिर लिंक रोड एवरसाइन सिटी वसई ईस्ट, पालघर महाराष्ट्र हाल संस्कृति मार्केट परवत ग्राम भगोत सूरत निवासी KBJ ग्रुप ऑफ टेक्टाइल के प्रोपराइटर नरेन्द्र हरीशंकर पाठक, डायरेक्टर रमेश जगदेव पाण्डे और पृथ्वी क्लासिक मोदी पार्क इराणीढाणी रोड संख्या 3 कांदिवली वेस्ट मुम्बई निवासी एजेंट निलेश विनोदराय गोडा के खिलाफ रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि पाली के लोकल एजेंट से संपर्क कर टेरी रूबिया अस्तर आदि लाखों रुपए का कपड़ा खरीदा। कुछ भुगतान तो किया लेकिन शेष रुपए अटका दिए ।

5 व्यापरियों से ठगे 46 लाख रुपए
पाली शहर के मंडिया रोड आनंद नगर निवासी 44 साल के लक्ष्मीनारायण पुत्र रामेश्वरलाल गर्ग ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी रामेश्वरलाल फेनरिक्स फर्म है, जिसके जरिए इन व्यापारियों को कपड़ा बेचा था। कपड़े का 7 लाख 65 हजार 289 रुपए बकाया है, जो नहीं दे रहा है।

इसी तरह पाली के महावीर उद्योग नगर निवासी 43 साल के उगमराज गांधी पुत्र रूपराज गांधी ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि शंखेश्वर एंटरप्राइजेज नाम से उनकी फर्म है। जिसके जरिए उन्होंने सूरत के इन व्यापारियों को लाखों रुपयों का कपड़ा बेचा था। वर्तमान में 9 लाख 17 हजार 54 रुपए बकाया है, जो यह नहीं दे रहे।

इसी तरह मंडिया रोड रीको एरिया निवासी 51 साल के ज्ञानेन्द्र तलेसरा पुत्र उदयराज तलेसरा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी रिषभ फेबटेक्स फर्म है जिसके जरिए इन व्यापरियों को कपड़ा बेचा था। वर्तमान में इनमें 10 लाख 90 हजार 346 रुपए बकाया है।

इसी तरह खंडेलवाल जगन्नाथ टेक्सटाइल के ऑनर बापूनगर विस्तार निवासी 34 साल के मनोज खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश के 2 लाख 37 हजार 851 रुपए, इसी तरह धनदेवी टेक्सटाइल के मंडिया रोड न्यू आनंद नगर निवासी 30 साल के ऑनर प्रदीप संकलेचा पुत्र सम्पतराज संकलेचा के 16 लाख 62 हजार 513 बकाया है। जो सूरत के व्यापारी अब लौटा नहीं रहे है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA