
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली के मुंडारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीपदान से दिया मतदान का संदेश, निकाली वोट कलश यात्रा
स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बाली विधानसभा के मुंडारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीपदान और कलश यात्रा निकाल कर जन समुदाय से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वाहन किया
स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर ) नमित मेहता, स्वीप पाली प्रभारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली) दीप्ति शर्मा और बाली विधानसभा निर्वाचक अधिकारी (एसडीएम) भागीरथ राम के निर्देश अनुसार बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुरुष महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,
इसी क्रम में सोमवार को मुंडारा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीपदान और वोट कलश यात्रा के माध्यम से
सभी मतदाताओं और प्रवासियों से अपील की है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान अवश्य करें क्योंकि मतदान हर नागरिक की सबसे बड़ी ताकत है, जो मजबूत लोकतंत्र चुनने के लिए हमें यह अधिकार देती है।
कार्यक्रम में सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास, कंकू कुमारी मौजूद रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA