VIDEO मारवाड़ जक्शन में कैसा विकाश,सीसी सड़क निर्माण के बाद नालियों से पानी की निकासी बंद आमजन परेशान

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

पाली। मारवाड़ जक्शन में रामदेव प्लाजा होटल के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीसी सड़क बनाई जाने के बाद आमजन ने राहत महसूस
परंतु नालियों के पानी का निकास बंद होने के बाद रोड पर तालाबनुमा स्थिति बनने से आवागमन में परेशानी।

मारवाड़ जंक्शन। शहर के अस्पताल रोड पर स्थित रामदेव प्लाजा होटल के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीसी सड़क बनाई जाने के बाद आमजन ने राहत महसूस की थी, परंतु नालियों के पानी का निकास बंद होने के बाद रोड पर तालाबनुमा स्थिति बनने से आवागमन में परेशानी हो रही है इसको लेकर देवेंद्रसिंह मीणा ने नगर पालिका के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या से अवगत करवाया। मीणा ने उन्हें बताया कि नाली का पानी रोड के मुख्य मार्ग पर जमा होने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। दीपावली का त्यौहार है आमजन परेशान है, इसलिए नाली के पानी की निकासी को व्यवस्थित कर तालाबनुमा स्थिति वाले क्षेत्र में सीसी रोड बनाया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इसका मौका देख कर इसका निस्तारण किया जाएगा। हालांकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी के नेतृत्व में मारवाड़ जंक्शन नगरपालिका के विकास को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। भाटी से पूर्ण उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान को नई गति मिलेगी। इधर देवेंद्रसिंह मीणा को पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता श्रीमती तनुजा गहलोत ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सभी रोड वर्तमान में नगरपालिका को सौंप दी गई है। पहले यह रोड पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन थी। इधर देवेंद्रसिंह मीणा इस व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से रामदेव प्लाजा के मालिक को यह सुझाव देना चाहते हैं उनकी होटल के पानी का निकास गटर बनाकर उसमें कर दिया जाए जिससे कि पानी सड़कों पर नहीं आए और अन्य मकान मालिकों को भी यह सुझाव दिया है कि जिनका पानी रामदेव प्लाजा के पास वाली नाली से होकर आ रहा है उसे भी गटर में निकास करवा दिया जाए। इस प्रकार के गटर कई वर्षों तक नहीं भरते हैं और यदि एक बार भर भी जाए तो टैंकर के माध्यम से खाली हो जाते हैं। स्टेट बैंक के पीछे, श्री राम मंदिर के पीछे व अन्य स्थानों पर कुछ कॉलोनी में भी मकान मालिकों ने अपने घरों की नालियों का पानी गटर बनाकर निकास कर रखा है उन्हें बने कई वर्ष हो गए परंतु अब तक गटर भरे नहीं है इसलिए इसी प्रकार की व्यवस्था करें । इधर रीको वाले भी नालियों का पानी उनकी जमीन में आने का विरोध कर रहे हैं ।

देवेंद्रसिंह मीणा ने नगर पालिका अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि यदि होटल मालिक व मकान मालिक अपनी नालियों के पानी को गटर में निकास करवा दिए जाने के लिए तैयार होते हैं तो नगरपालिका द्वारा गटर का निर्माण कर दिया जाए।

जाडन स्टेट हाईवे 61 के मारवाड़ जंक्शन बाईपास से खारची रेलवे फाटक तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एवं मुख्य बाजारों में नगर पालिका द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों में डामर का पेच कार्य किए जाने पर हेल्पलाईन ग्रुप ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर पालिका का हार्दिक धन्यवाद किया है । हेल्पलाईन ग्रुप सदस्यों ने भी पेच वर्ग में सहयोग को लेकर ट्राफिक व्यवस्था मैं सहयोग किया।

फोटो व वीडियो
रामदेव प्लाजा के सामने तालाबनुमा स्थिति

बाजार में पेचवर्क में सहयोग करते हेल्पलाईन सदस्य

मानव व पशु सेवार्थ जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप की तैयारियां युद्ध स्तर जारी है, आगामी गोद लेने वाली कई घोषणाएं मानव व पशु सेवार्थ होने वाली है।
इंतजार करें।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA