देसुरी-दशनाम गोस्वामी समाज गोडवाड मंडल की आम बैठक आयोजित विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने की शिरकत

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

दशनाम गोस्वामी समाज गोडवाड मंडल की आम बैठक आयोजित विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने की शिरकत

देसुरी। दशनाम गोस्वामी समाज गोडवाड मंडल की साधारण सभा का आयोजन दत्तात्रेय भगवान मंदिर समाज छात्रावास मे संरक्षक महन्त कैलाशपुरी महाराज मठ बिलेश्वर महादेव देसुरी के सानिध्य मे मुख्य आतिथ्य बाली विधायक पुष्पैन्द्रसिह राणावत विशेष अतिथि ललिता रमेश शाह अध्यक्ष न पा फालना मंडल अध्यक्ष जसराज भारती की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।

सभा मे महन्त कैलाश पुरी महाराज का शाल व माला पहनाकर स्वागत किया गया विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत का समस्त कार्यकारिणी पदाधाकारियो द्वारा साफ व माला द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने गोस्वामी समाज के विकास मे मेरा हर संभव प्रयास रहेगे।विधायक राणावत ने गोस्वामी समाज को पुर्ण भरोषा जताया का समाज की जायज मागे अवश्य पूरा होगा। समाज संगठन अध्यक्ष जसराज भारती ने समाज मे शिक्षा, मृत्यु भोज पर कम खर्च मे कैसे सम्पंन होवे उस पर विचार रखा,समाज संगठन एव विकास हेतु वित्तीय प्रबंधन हेतु समाज मे एक तय राशी इकट्ठा करने का प्रस्ताव रखा जिसे समाज ने ध्वनि मत से स्वीकार किया।

सचिव एडवोकेट मुकेश पुरी गोस्वामी ने समाज की जमीन का पटा बनाने के लिए विचार-विमर्श किए गए जहा नगर पालिका अध्यक्षा ललीता शाह को अवगत कराया अध्यक्षा ने पुर्ण विश्वास के साथ समाज को पटा बनाकर देने का विश्वास दिलाया ।गोस्वामी समाज ने विधायक राणावत को पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया अध्यक्ष जसराज भारती ने विधायक से कहा की हमारी समाज हमेशा भाजपा के साथ रही है ।ओर आगे भी भाजपा का ही समर्थन देगे।इस अवसर पर समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

यह जानकारी प्रवक्ता प्रेम पुरी सरथूर ने दी।इस अवसर पर सरपंच गोविंद पुरी गोस्वमी ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम भाजपा जिला मंत्री व समाज उपाध्यक्ष अमरपुरी दादाई का बहुमान किया गया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA