राजपुरा बांध से 8 को खुलेगी नहर, 2 पाण मिलेगी

PALI SIROHI ONLINE

चाणौद-चाणोद | ग्राम पंचायत के अधीन मुकन सागर बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने को लेकर बैठक का आयोजन कुंवर महिराजसिंह मेड़तिया की अध्यक्षता में आयोजित गई। बैठक में आम राय होकर सभी किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 नवंबर से नहर में पानी छोड़ने का निर्णय लिया। वहीं, बांध की मुख्य नहर की सफाई का जिम्मा स्थानीय ग्राम पंचायत के द्वारा लिया गया। बैठक में उपसरपंच गणपतसिंह चम्पावत, सरपंच प्रतिनिधि धनराज बाराड़ा, छोगसिंह खिंची, तिलोक माली, जबराराम सहित ग्रामीण मौजूद थे

चाणौद। मुकनसागर बांध से पानी छोड़ने को लेकर विचार-विमर्श करते किसान। पाली रबी फसल सिंचाई को लेकर 8 नवम्बर को पहली पाण का जल वितरण होगा। संगम अध्यक्ष सरपंच घीसुलाल मेघवाल की अध्यक्षता में कमांड किसानों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया। सिंचाई कर बकायादार को इस बार पहली पाण का पानी नहीं देना तय किया है। सभी ने रबी फसल बुवाई को लेकर पानी की मांग की। इस पर नहरों की साफ-सफाई हो गई है। सर्वसम्मति से 8 नवम्बर को पहली पाण का जल वितरण करना तय किया। सभी किसानों ने पूर्ववत पहले टेल कमांड सिंचाई बाद हेड कमांड सिंचाई का सर्वसम्मति से निर्णय किया। सिंचाई कर बकायादार व चाही जमीन काश्तकार को पानी नहीं दिया जाएगा। दो पाण जल वितरण बाद शेष बचा पानी मवेशी वन्यजीव जन्तुओं के लिए रिजर्व रहेगा। इस दौरान महंत त्रिगुनानन्दगिरी, नथाराम प्रजापत, सचिव छोगाराम मेघवाल, वीरमराम भाटी, मांगीलाल मेघवाल, नेमाराम, जसाराम बाफना, प्रतापराम, भूराराम, लकाराम चौधरी, जेताराम आदि मौजूद थे। बाली। बैठक में चर्चा करते हुए किसान

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA