4 दिन में 4 बाइक चोरी: घर के बाहर लॉक लगाकर की थी खड़ी, तीन थानों की पुलिस जुटी खोज में

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-सिरोही जिले में बाइक चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिले के तीन थाना इलाकों में चार दिन में चोर चार बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने संबंधित थानों में मामला दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

शिवगंज थाने में महादेव कॉलोनी शिवगंज निवासी आरएसईबी कर्मचारी भारत सिंह पुत्र जोरावर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके घर के बाहर हैंडल लॉक करके खड़ी बाइक को कोई बदमाश चुराकर ले गया, जिसकी तलाश मिलने वाले लोगों के साथ ही रिश्तेदारी में की पर कोई पता नहीं चला। शिवगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह को सौंपी है।

उधर, रोहिडा थाने में भुजेला निवासी लादाराम पुत्र जालमा गमेती भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने 3 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसकी बाइक को घर के बाहर हैंडल लॉक करके खड़ी की थी। रात करीब 3 बजे जब नींद खुली तो उठकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। कोई बदमाश चुराकर ले गया। रोहिड़ा पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र को सौंपी है।

कोतवाली थाने में आदर्श नगर निवासी सतपाल सिंह पुत्र कालू सिंह परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह छोटे भाई की बाइक चलाता था, जिसे वह घर के बाहर लॉक करके रखी थी। सुबह उठकर देखा तो उसकी बाइक कोई बदमाश चुरा कर ले गया। इसी रिपोर्ट में उसने बताया कि शास्त्री नगर कॉलोनी में भी उसी रात को कैलाश कुमार पुत्र राम मीणा के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को कोई बदमाश चुरा कर ले गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल लखपत सिंह को सौंपी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA