
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-एक्टिवा चोरी के आरोपी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन को किया बरामद | ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरवीजन में जसवन्तसिंह राजपुरोहित निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 31.10.2023 को दिन में करीब 01 बजे मुखरीमाता मन्दिर तलेटी के बाहर से मोटर साईकिल एक्टिवा आरजे 38 एससी 7199 की चोरी के आरोप में अभियुक्त सवाराम पुत्र विरमा मोणसा जाति ग्रासीया निवासी परमारफली रेडवाकला पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही को गिरफ्तार कर चोरी की गई एक्टिवा मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
घटना – दिनांक 02.11.2023 को प्रार्थी अर्जुन कुमार उर्फ पप्पुभाई सैनी पुत्र लल्लूराम जाति माली पैशा व्यापार निवासी गोलिया तलेटी पीएस आबूरोड सदर ने दर्ज कराया कि दिनांक 31/10/2023 को मेरी एक्टिवा मोटरसाइकिल नंबर आरजे 38 एससी 7199 को लेकर मुखरी माता मंदिर तलेटी दर्शन हेतु गया था मैने एक्टिवा मंदिर के गेट के बाहर खड़ी कर दर्शन करने हेतु मंदिर के अंदर गया तथा दर्शन कर के वापस मैन गेट पर आकर देखा तो मेरी एक्टिवा को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
गिरफ्तार अभियुक्तः- सवाराम पुत्र विरमा मोणसा जाति ग्रासीया उम्र 19 वर्ष, पैशा मजदूरी निवासी परमारफली रेडवाकला पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
पुलिस टीम:-
01 रमेश कुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड सदर
02 बाबुलाल हैड कानि. 603 पुलिस थाना आबूरोड सदर
- देवीसिंह कानि. 156 पुलिस थाना आबूरोड सदर
- जयराम कानि. 652 पुलिस थाना आबूरोड सदर
05 भारमलराम कानि चालक नं. 705 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
विशेष भूमिका- उक्त कार्यवाही में जयराम कानि. 852 पुलिस थाना आबूरोड सदर की विशेष भूमिका रही
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA