
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में शनिवार देर शाम को आवासीय बस्ती में बने एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने दीवार जेसीबी से तोड़कर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। तब तक गोदाम में रखा काफी कबाड़ जल गया। आवासीय बस्ती में बने इस गोदाम को लेकर क्षेत्रवासियों ने गुस्सा जाहिर कर आवासीय बस्ती से हटाने की बात कही।
दरअसल घटना पाली शहर के नया गांव रोड रेम्बो स्कूल के निकट बने एक गोदाम में हुई। अज्ञात कारण यहां बने कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। धूंआ उठता देख लोगों ने गोदाम मालिक और दमकल को कॉल किया। मौके पर एक के बाद एक तीन दमकलें मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में JCB से गोदाम की एक दीवार तोड़ वहां से कबाड़ के सामान को बाहर निकाल आग पर काबू पाया गया। आग से गोदाम में पड़े प्लास्टिक के कबाड़ से नुकसान पहुंचा। आग बुझाने में दमकलकर्मी चंद्राराम, भरत कुमार, पारस गहलोत, बाबूलाल मीणा, शैतान देवासी, नरेश, गजेन्द्र, महेन्द्र, कमलेश, हनुमान आदि जुटे रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA