सूरसागर से बागी हुए CM के खास: कहा- कार्यकर्ताओं की आवाज को अनसुना किया;

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-रविवार को कांग्रेस-भाजपा की सूची जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है। जोधपुर की सूरसागर सीट और बाड़मेर की शिव सीट पर नेताओं ने खुलकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले सूरसागर पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- मेरी सीएम गहलोत से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन उन्होंने सूरसागर के कार्यकर्ताओं को अनसुना करने गलत किया है।

पार्टी के फैसले से नाराज हैं दाधीच

रविवार को रामेश्वर दाधीच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- कांग्रेस की ओर से इस सीट पर दावेदारों के नाम के पैनल भेजे थे। उसमें कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थी पार्टी ने उन सभी मेहनती और पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया और बिना अनुभव वाले को टिकट दे दिया।

दाधीच ने कहा कि वह पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं किसी अन्य पार्टी का भी सहयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके साथ कितने है यह पता नहीं। लेकिन उन्हें उनके कार्यकर्ता और जनता ने विश्वास दिलवाया है और इसी के बूते वह चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि रविवार को जारी की गई कांग्रेस की सूची में सूरसागर सीट से पूर्व प्रत्याशी प्रोफेसर अयूब खान के बेटे शहजाद खान को टिकट दिया है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA