गुजरात की चोर गैंग पकड़ी 4 अरेस्ट: किराया कम बताकर ऑटो में बैठाते, कट लगाकर चुरा लेते गहने- कैश

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-जयपुर पुलिस ने गुजरात की चोर गैंग के 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है। कम किराए में ऑटो में बैठकर गैंग सवारी से चोरी की वारदात करती थी। फोल्डिंग चाकू से कट लगाकर गहने कैश चुरा लेते थे। गांधी नगर थाना पुलिस चोर गैंग के अरेस्ट किए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

SHO (गांधी नगर) बलवीर सिंह ने बताया- गुजरात चोर गैंग के बदमाश अरविन्द राठौड़ (35) निवासी महुवा भावनगर गुजरात, अरविन्द परमार (35) व उसकी पत्नी जया (35) निवासी पालीताना भावनगर गुजरात और नईम (32) निवासी जेडीए कॉलोनी मीणा पालडी खोह नागोरियान को अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के बदमाश गुजरात से जयपुर आकर वारदात करते थे।

ऑटो रिक्शा में सवारी बनकर गैंग के बदमाश शहर में घूमते । अकेली महिला को रोड पर जाते देखकर ऑटो पास रोकते । पहले ही पिछली सीट पर गैंग की महिला व आदमी बैठे रहते थे। कम किराए में छोड़ने की कहकर ऑटो में बैठा लेते थे।

बीच रास्ते पीछे बैठी महिला थोड़ा इधर-उधर होने कहकर फोल्डिंग चाकू से कट लगाकर गहने कैश पार कर लेते। जिसके बाद बहाना बनाकर ऑटो से उतारकर फरार हो जाते थे। शक नहीं होने के लिए महिला के साथ छोटे बच्चे भी गैंग में रखते है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA