फालना में गोड़वाड़ रावणा राजपूत समाज सामूहिक विवाह की बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/जगदीश सिंह गहलोत

Bali फालना में गोड़वाड़ रावणा राजपूत समाज सामूहिक विवाह की बैठक आयोजित हुई।
फालना समाज के छात्रावास भवन फालना में गोड़वाड़ रावणा राजपूत समाज के सामूहिक विवाह की बैठक सरदार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।समाज के प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में आयोजन कमेटियों का गठन किया गया एवं दायित्व सोपा गया।6 सदस्यों की विशेष कमेटी का गठन कर उन्हें तुरंत निर्णय लेने का अधिकार सर्वसम्मति से सोपा गया।

सामूहिक विवाह में 31 जोड़ों का पंजीकरण करने का निर्णय लिया गया जिसका रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर 23 से शुरू होगा वर पक्ष से 11000 रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा वधू पक्ष का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होगा।

बैठक में तहसील अध्यक्ष बाली विजय सिंह सिसोदिया देसूरी भीम सिंह सिसोदिया, युवा अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह, भवानी सिंह बेड़ा, प्रेम सिंह चौहान, गोविंद सिंह गहलोत, भोपाल सिंह सिसोदिया, मंगल सिंह मोकमपुरा,हड़वंत सिंह सिंह दुजाना, शैतान सिंह मुंडारा, दशरथ सिंह सोलंकी ,इंदर सिंह मेंफावत, नारायण सिंह कोट, महेंद्र सिंह परमार ,राजू सिंह देवतरा मोहन सिंह देवड़ा आदि समाज बंधु उपस्थित थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA