
PALI SIROHI ONLINE
- कानाराम प्रजापत 10 परगना के अध्यक्ष नियुक्त
तखतगढ 4 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) शनिवार को तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित प्रजापति कुम्भकार छात्रावास संस्थान प्रांगण में दक्ष प्रजापति कुम्भकार समाज के 55 ग्राम व 10 परगनो की जातिय बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने और बालिका शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया गया। साथ ही छात्रावास निर्माण पर चर्चा की गई। साथ ही कुम्भकार प्रजापति छात्रावास सेवा संस्थान तखतगढ में समाज के पंच पटेलो द्वारा छात्रावास अध्यक्ष के मनोनयन पर विचार-विमर्श कर कानाराम पुत्र थानाराम घोडेला को सर्वसम्मती से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। घोडेला को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनयन करने के बाद समाज के गणमान्य प्रबुद्धजनो ने मूहँ मीठा करवाकर माला साफा पहनाकर कर शुभकामनाए दी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंशाराम, छोगाजी बेडा ,कपुराराम बेडा ,कन्हैयालाल घोडेला हिराराम बेडा,रुपाराम रोडला, गणपतराम भूति गेनाराम पावा,ओबाराम भोणा,बाबूजी चरली, तगाराम बाबागांव,मोटाराम पावा सहित 55 ग्रामो के पंचगण उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA