एनआरएफ उपकरण ट्रेन चालकों को झपकी लेने पर करेगा सचेत

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर-हादसों को रोकने के लिएरेलवे बोर्ड लोकोमोटिव ट्रैक साइड और छत के किनारे चालकों की निगरानी के लिए इंजन में क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम फिट करवाएगा।

इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने एनएफआर को पत्र लिखा और आरडीएएस के विकास में तेजी लाने के लिए कहा कि एक बार यह उपकरण तैयार हो जाने के बाद इसे पायलट परियोजना के तौर पर 20 मालगाड़ी इंजन डब्ल्यूएजी 9 औरयात्री ट्रेन इंजन डब्ल्यूएपी 7 मेंलगाया जाएगा। रेलवे के सभी जोनसे इस प्रणाली के इस्तेमाल के बाद इसकी कार्य प्रणाली पर अपनी प्रतिक्रिया भी देने को भी कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसमें सुधार किया जा सके। एनएफआर की तकनीकी टीम इस पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। रेलवे बोर्ड ने एनएफआर को एक ऐसा उपकरण विकसित करनेको कहा था जो पलक झपकने के आधार पर ट्रेन चालकों की सतर्कता का पता लगा सके। यह उपकरण ट्रेन ड्राइवर्स की झपकती आंखों का पता लगाने के साथ ही उन्हें सचेत भी करेगा या नींद आनेपर ट्रेन रोकने में सक्षम होगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA