
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/संजय अग्रवाल

सुमेरपुर। गुरुकुल संस्कार कन्या महाविद्यालय एवं वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुकुल संस्कार कन्या महाविद्यालय एवं वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के संयुक्त तत्वाधान में सुमेरपुर नगर के सरकारी बस स्टैंड स्वामी विवेकानंद पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर एवं मतदान के पोस्टर पहनकर वहां के लोगों को जागरूक किया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से मतदान करने की महत्वपूर्ण लोगों के सामने उजागर किया एवं एक वोट की महत्ता को भी विशेष बताया। महाविद्यालय की छात्रों ने बताया कि मतदान दिवस केवल अवकाश का दिवस नौकर एक कर्तव्य का दिवस है जिसमें हम सभी को भाग लेना एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य होता है।
छात्रों ने बस स्टैंड पर महिलाओं के हाथों पर मतदान का संदेश देती हुई मेहंदी लगाई एवं मतदान के महत्व को बताया। स्थानीय लोगों में भी चुनाव दिवस का बेसब्री से इंतजार है। आगामी विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को आयोजित होंगे जिसके लिए राजगुरू सर्कल से होते हुए छात्राएं स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड पर रैली के रूप में पहुंची।
संस्थान के निदेशक डॉ. नारायण विश्नोई ने बताया कि छात्राओं का उद्देश्य जनसाधारण से शत प्रतिशत मतदान करने का है जिसके अंतर्गत मतदान हमारा अधिकार है तथा मतदान के अधिकार से हम एक सशक्त सरकार का चुनाव कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने छात्र – छात्राओं को अपने परिजनों को भी जागरूक करने का संदेश दिया।
जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान सदस्य विजय सिंह सिसोदिया एवं शैतान सिंह सिसोदिया की उपस्थिति रही
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA