सिरोही से कांग्रेस प्रत्याशी लोढ़ा ने भरा नामांकन,शुभ मोहर्त देख फॉर्म पर किए हस्ताक्षर,फॉर्म जांच के बाद ली शपथ

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर को संयम लोढ़ा ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने शुभ घड़ी का इंतजार करते हुए 1:51 के बाद फॉर्म पर हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) सीमा खेतान को सौंपा।

सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा आज अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कुछ मिनट रुक कर शुभ घड़ी का इंतजार किया और 1:51 के बाद फार्म पर हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) सीमा खेतान को सौंपा। नामांकन फॉर्म को जांच के बाद उन्होंने शपथ ग्रहण की तथा बाद में पत्रकारों से रूबरू हुए और उसके बाद समर्थकों के साथ वापस लौट गए।

उधर, बहुजन समाज पार्टी ने सिरोही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं, इसमें सिरोही विधानसभा क्षेत्र से सुरेश कुमार रांची रेवदर विधानसभा क्षेत्र से बिना राम मेघवाल और आबू पिंडवाड़ा से सुरेंद्र गरासिया को बसपा का टिकट दिया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA