
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा – आबू से लीलाराम गरासिया ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया
सिरोही विधानसभा क्षेत्र से छठी बार चुनाव लड़ रहे संयम लोढ़ा ने शुक्रवार को रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। पिछले चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर 10 हजार से अधिक वोटों से जीते थे।
पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान संयम लोढ़ा ने भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित को उनका ही कैंडिडेट होने के आरोप पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि ऐसा है तो ईडी भेज देना।
नामांकन के पांचवें दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों ने 3 नामांकन भरे सिरोही विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी संयम लोढ़ा ने 2 नामांकन प्रस्तुत किए। सिरोही विधानसभा क्षेत्र से अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 3 हो गई है। पिंडवाड़ा- आबू विधानसभा क्षेत्र से लीलाराम गरासिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
रेवदर विधानसभा क्षेत्र से पांचवें दिन भी किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। भाजपा के तीनों प्रत्याशी व रेवदर के कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA