
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-क्रेटा कार से 152 किलोग्राम चांदी सहित कार को किया जब्त जयेष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओं की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत्त आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में सुरेश चौधरी पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के निर्देशन में आज दिनांक 04.11.2023 को पुलिस चौकी मावल के सामने नाकाबन्दी के दौरान पालनपुर की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार नम्बर GJ-18-BN-2618 को रुकवाकर चैक किया गया तो कार के अन्दर सीट के नीचे बनाये हुए गुप्त सिस्टम (बोक्स) के अन्दर चांदी की पांच सिल्लीया मिली। जिस पर कार चालक व साथ बैठे व्यक्तियों से उक्त चांदी के बिल/दस्तावेज के बारे में पूछा तो कोई अपने पास कार में रखी चांदी व कार के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। इस पर कार में रखी चांदी की सिल्लीयों का नियमानुसार वजन किया गया तो कुल वजन 152.10 किलोग्राम होना पाया गया। जिस पर उक्त कार में बिना वैध दस्तावेज के मिली चांदी को जब्त कर क्रेटा कार नम्बर GI-18-BN- 2618 को दस्तावेज के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त की गई। जब्तशुदा चांदी की कीमत करीब
सवा करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
- गौतमसिंह पुत्र लालसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 30 साल निवासी म.न.48 विश्वकर्मा कॉलोनी सांगरिया बाईपास जोधपुर पुलिस थाना बासनी जिला जोधपुर
- शंकर सिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत उम्र 55 साल निवासी गणेशनगर बनाड रोड पुलिस थाना माता का थान जिला जोधपुर होना
- विक्रम सिंह पुत्र भगवान सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी लीलसर पुलिस थाना चौहटन जिला बाडमेर हाल फेज-2 बासनी, जोधपुर
पुलिस टीम:-
1 किशनलाल हैडकानि 82 पुलिस थाना
2 मांगीलाल कानि 35 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- प्रकाश कानि. न. 55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4.प्रवीण सिंह कानि 351 पुलिस थाना आबूरोड रीको - महेन्द्र सिंह कानि. न. 415 पुलिस थाना आबूरोड़ रीको
- रिंकूसिंह कानि 836 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- गोपालराम कानि 648 पुलिस थाना आबूरोड रीको
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA