कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई ने जमा करवाया नामांकन: काफिले के साथ पहुचे नामांकन करने

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-विधानसभा क्षेत्र सांचौर में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई ने अपना नामांकन जमा करवाया। इससे पहले उन्होंने खेल मैदान में विशाल एक सभा का आयोजन किया जिसके बाद वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर अपना नामांकन जमा करवाया। यहां से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सांचौर में अब तक 2 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन जमा करवाए हैं। इनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।

कांग्रेस के बागी 6 को भरेंगे अपना नामांकन कांग्रेस से पीसीसी सदस्य शमशेर अली ने बगावत करते हुए बसपा से नामांकन करने का ऐलान कर रखा है। वे अपना नामांकन 6 नवंबर को जमा करवाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी के पास इतनी है संपति कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई की संपत्ति का ब्यौरा देखे तो उनके करीबन 2 करोड़ 35 लाख की चल अचल संपत्ति है। वहीं पत्नी मीरा देवी के पास पास दो किलो चांदी, 30 तोला सोना सहित 52 लाख की संपति है।

पुराने साथियों से की मुलाकात
कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई पहले सांचौर बार एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके है। ऐसे में नामांकन जमा करने के पहले पुराने साथियों के साथ आधा घंटा बैठ कर मंत्रणा की।

जानिए, उनकी कुल संपत्ति
कैश : डेढ़ लाख रुपए (150000)
बैंक में जमा : 8,53,268
बान्ड और शेयर : 0 पर्सनल लोन 350078 केसीसी कार नहीं हैं।
ज्वैलरी : खुद के पास कुछ नहीं है। पत्नी मीरा देवी के पास 18 लाख की कीमत का 30 तोला सोना, 1 लाख 40 हजार की 2 किलो चांदी है।
बैंक लोन 350078 रुपए
एग्रीकल्चर भूमि 5.41 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है। वहीं पत्नी के पास 0.91 हेक्टेयर जमीन हैं। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।
नोन एग्रीकल्चर भूमि : 1380 वर्ग फीट मय भवन 40 लाख की अनुमानित कीमत बताई गई है।
कॉमर्शियल बिल्डिंग : 34756 वर्ग फीट कीमत 20 लाख रुपए
आवासीय भवन : सांचौर में एक भवन है। कीमत 40 लाख रुपए है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA