रेवदर- FST और SST टीम की दो कार्रवाई, 4 लाख की नगदी की जब्त, विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन अलर्ट

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-रेवदर में नियुक्त एफएसटी और एसएसटी टीम ने शुक्रवार को दो कार्रवाई करते हुए 4 लाख रुपए की नकदी को जब्त किया है।

एफएसटी प्रभारी दिनेश सिंह ने नाकाबंदी के दौरान आबूरोड से रेवदर जाने वाले मार्ग पर करोटी तिराहे पर एक मिनी ट्रक की जांच के दौरान चालक के पास बैठे एक युवक पप्पू पटेल पुत्र युसुफ पटेल निवासी उज्जैन (मध्य प्रदेश) के पास 1 लाख 50 हजार रुपए व दूसरे युवक यूसुफ भाई पुत्र बाबू पटेल निवासी उज्जैन के पास एक लाख रुपए नकद पाए गए। वही एक अन्य कार्रवाई में एसएसटी टीम प्रभारी देवराज गौड द्वारा अंबाजी चौराहा आबूरोड पर चैकिंग के दौरान घनश्याम भाई पुत्र करसनभाई गोहिल निवासी अहमदाबाद (गुजरात) के पास 1 लाख 50 हजार नकद पाए गए।

दोनों टीमों द्वारा पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब या दस्तावेज नहीं देने से टीम प्रभारियों द्वारा राशि को जब्त कर लिया। साथ ही नकदी जब्त राशि को नियमानुसार कोष कार्यालय सिरोही को भिजवा दिया गया। नाकाबंदी के दौरान एफएसटी टीम के साथ एएसआई छैलसिंह एवं एसएसटी टीम के साथ हैड कांस्टेबल रामनाथ मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA