
PALI SIROHI ONLINE
पाली-चौपहिया वाहन चोरी का 01 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस थाना सोजतसिटी हल्का क्षेत्र मोड भट्टा पर खड़ी ट्रक को रात्रि के समय अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना का 24 घंटे में खुलासा,
डॉ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 02.11.2023 प्रार्थी नैनूसिंह पुत्र घीसूसिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी सारण पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिजखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि दिनांक 01.11.2023 को मोड़ मट्टा के पास बाबा रामदेव होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पर रात्रि को 10.00 बजे अपने वाहन ट्रक आरजे 14 जीएच 3377 को खड़ा कर गांव चला गया था। दिनांक 02.11.2023 को सुबह आकर देखा तो मेरी ट्रक वहां पर नहीं मिली। जिस को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 402 दिनांक 02.11.2023 धारा 379 मादस पुलिस थाना सोजत सिटी पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण हाजा में अखलेश शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक पाली बुद्वाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में राजीव भादु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी के नेतृत्व थाना सोजत सिटी से एक विशेष टीम का गठन कर मुलजिमानों की पहचान कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए। मुलजिमानों की तलाश हेतु थाना सोजत सिटी से टीमें गठित की जाकर हर संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अथक प्रयास कर तकनीक व आसूचना के आधार पर घटना में निम्न मुल्जिम मय चोरी के ट्रक को मांगलियावास जिला अजमेर से दस्तयाब किया गया।
- मंगलाराम पुत्र चुन्नीलाल,
घटना का खुलासा:- प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा मुलजिम से घटना के बारे में प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान पूछताछ पर बताया कि मेरे स्वयं के उपर कर्ज होने के कारण दिनांक 02.11.2023 को रात्री 03.00 एएम के आस पास पुलिस थाना सोजतसिटी हल्का क्षेत्र मोड़ भट्टा सोजत के पास बाबा रामदेव होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पर खड़े वाहन ट्रक आरजे 14 जीएच 3377 को चुराकर ले जाना स्वीकार किया मुल्जिम से तकनीक एवं मनौवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर मुल्जिम को प्रकरण संख्या संख्या 402 दिनांक 02.11.2023 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।
गठित टीमः
1 राजीव भादु निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी,
2 सुनिल ताडा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मांगलीयावास जिला अजमेर,
3 किशनसिंह सउनि पुलिस थाना सोजत सिटी,
4 दिनेष कुमार मुआ 705 पुलिस थाना सोजतसिटी,
5 माधुराम कानि 630 पुलिस थाना सोजत सिटी,
6 नरेश बीराणा कानि नं 1662 पुलिस थाना सोजत सिटी,
7 अजयसिंह कानि नं 680 पुलिस थाना सोजत सिटी,
8 किशोर कुमार कानि न 1326 पुलिस थाना सोजत सिटी,
9 सेणाराम कानि चालक 1250 पुलिस थाना सोजत सिटी,
10 विरेन्द्र कानि न 2612 पुलिस थाना मांगलीयावास जिला अजमेर. 11 राजुराम कानि नं 2133 पुलिस थाना मांगलीयावास जिला अजमेर,
12 संजयसिंह कानि नं 666 पुलिस थाना मांगलीयावास जिला अजमेर,
गिरफ्तार मुलजिम :-
गिरफतार मुल्जिम का नाम पता :- मंगलाराम पुत्र चुन्नीलाल जाति सिरवी उम्र 39 साल निवासी बेरा भडवा जैती रोड बिलाडा पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA