पाली वार्ड नं एक एवं दो में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

PALI SIROHI ONLINE

पाली वार्ड नं एक एवं दो में निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

राजस्थान विधानसभा सभा चुनाव 2023 के मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदान जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर मतदान जागरूकता जनप्रहरी घेवरचन्द आर्य की प्रेरणा से आज दिव्यांग सेवा समिति पाली एवं सेन्ट प्रभू स्कूल अशोक नगर पाली के संयुक्त तत्वावधान मे वार्ड नं एक एवं दो में रेली निकालकर गली गली में जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

जनप्रहरी घेवरचन्द आर्य ने बताया निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम से प्रेरित होकर मतदाताओ को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।

जिसके तहत आज पाली के वार्ड नं एक एवं दो सोमनाथ कालोनी, राजाराम कालोनी, महालक्ष्मी नगर, स्वामी दयानन्द नगर, गायत्री शक्तिपीठ, पुराना हाउसिंग बोर्ड में क्षेत्रवासियों ने मतदान से सम्बंधित नारा लिखी तख्तियां से गली-गली में रेली निकालकर 25 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने का अनुरोध किया गया।

मतदाता जागरूकता रेली का नैतृत्व स्कूल शिक्षा समिति अध्यक्षा उर्मिला रानी माथुर एवं वरिष्ठ सदस्य गोविंद राज माथुर ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्यामराज माथुर, श्याम चंदानी, अध्यापिका पुनम, ज्योति हेमलानी, क्षैत्र वासी सुरेश व्यास, अमित कुमार, पवन यादव, गजेन्द्र सिंह, शंकरलाल, सरिता भारती, मंजू शर्मा, सलमा नूर, कंचन प्रजापत, जुमा यादव, रुक्मणी देवी, अंकिता व्यास, हेमा राजपुरोहित सहित कई जने मौजूद रहे।
घेवरचन्द आर्य पाली

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA