कांस्टेबल से धोखाधड़ी, मामला दर्ज: 9 लाख, घाटा होने की बात कह अब नहीं दे रहा रुपये

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली के औद्योगिक नगर थाने में एक कांस्टेबल ने अपने ही दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में आरोप है कि शेयर में मार्केट में उससे करीब 9 लाख रुपए यह कहकर निवेश करवाए कि अच्छा रिर्टन मिलेगा लेकिन घाटा होने की बात कहते हुए अब एक रुपया भी वापस नहीं दे रहा । पुलिस ने कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

औद्योगिक थाने के SHO उदयसिंह ने बताया कि नागौर जिले के जलवाना (पादुकला) मेड़ता सिटी हाल पाली के पुलिस लाइन के पीछे जगदम्बा कॉलोनी निवासी 30 साल के कांस्टेबल जगदीश पुत्र मोडाराम जाट ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह कांस्टेबल है और वर्तमान में पाली पुलिस लाइन में तैनात है। रिपोर्ट में बताया कि नागौर जिले के खेडूली गांव (मेड़ता सिटी) निवासी प्यारेलाल पुत्र रामनिवास ब्राह्मण उसका अच्छा दोस्त है। शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा रिर्टन दिलाने को लेकर उसने कई बार कॉल किया। इस पर 19 दिसम्बर 2020 से उसके कहने पर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कभी 50 हजार तो कभी 30 हजार रुपए भेजना शुरू किया लेकिन हर बार घाटा होने की बात कह कर उससे और रुपए निवेश करवाया रहा। रिपोर्ट में बताया कि 19 दिसम्बर 2020 से लेकर 23 फरवरी 2022 तक उसने प्यारेलाल, उसकी पत्नी और उसके परिचित दीपक पाण्डेय के एकाउंट में 8 लाख 82 हजार रुपए जमा करवाए। लेकिन रिर्टन के नाम पर उसने कुछ नहीं दिया। रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो नौकरी खराब करने की धमकी देने लगे। रिपोर्ट में बताया कि उसने खुद की बचत किए रुपए और दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधार लेकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्यारेलाल को भेजे थे लेकिन घाटा होने का झांसा देकर सारे रुपए आरोपी प्यारेलाल ब्राह्मण हड़प गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA