बस कार की भीषण टक्कर में 4 की मौत : कार के परखच्चे उडे, एक गंभीर घायल

PALI SIROHI ONLINE

डुंगरपुर-रॉन्ग साइड से जा रही एक कार तेज रफ्तार में निजी बस से टकरा गई। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर घायल हो गया। सभी लोग गुजरात के शामलाजी के रहने वाले हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। घटना डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 2 बजे हुई।

बोनट और ड्राइवर सीट के परखच्चे उड़े बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की शुक्रवार देर रात एनएच-48 पर खजुरी की नाल में रॉन्ग साइड जा रही एक गुजरात नंबर की कार गुजरात से डूंगरपुर जा रही निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार आगे के बोनट और ड्राइवर सीट तक परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया।

चारों मृतक और घायल गुजरात के निवासी थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की घायल हिरेन भाई (40) पुत्र कमलेश भाई, निवासी गेड ईसरी गुजरात को डूंगरपुर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं चारों मृतकों को पहचान सतीश भाई (25) पुत्र कावजी भाई भगोरा, निवासी वेणपुर शामलाजी, अंकित निनामा (25) पुत्र चिमन भाई निनामा, निवासी वेणपुर शामलाजी, रवि (23) पुत्र कस्तूर भाई निनामा, निवासी खारी शामलाजी गुजरात, कौशिक (21) पुत्र अशोक कुमार, निवासी कुनल रेंडलावाडा, थाना ईसरी गुजरात के रूप में की गई है। परिजनों के आने के बाद उनकी पहचान कर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA