देसुरी-दशनाम गोस्वामी समाज गोड़वाड़ मंडल की जनरल मीटिंग 5 नवंबर को

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

दशनाम गोस्वामी समाज गोड़वाड़ मंडल की जनरल मीटिंग 5 नवंबर को फालना समाज छात्रावास मे होगी — अमरपुरी गोस्वामी

देसुरी । दशनाम गोस्वामी समाज घोड़ा मंडल के महापुरुषों की आम बैठक दिनांक 5 नवंबर 2023 सुबह 10:30 बजे दशनाम गोस्वामी गोडवाड मंडल छात्रावास भवन फालना में आयोजित होगी जिसमें आप सभी महापुरुषों से क्रमबद्ध निवेदन है कि अपने गोस्वामी गोडवाड़ मंडल की जनरल मीटिंग दिनांक 5 नवंबर 2023 रविवार को गोस्वामी समाज छात्रावास फालना में सुबह 10:00 बजे रखी गई है आप सभी महापुरुषों से निवेदन है कि आप हर गांव हर घर से सभी को जरूर पधारणा है। और जिस महापुरुष के पास व्हाट्सएप वाला मोबाइल नहीं है आप सभी को व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर इस मीटिंग के बारे में आने का आग्रह करना है हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि समाज के योगदान में अपनी भागीदारी निश्चित करें। दशनाम गोस्वामी गोडवाड मंडल अध्यक्ष जसराज भारती ने बताया कि महन्त कैलाश पुरी महाराज मठ बिलेश्वर महादेव देसुरी के सानिध्य मे व वर्तमान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। इस चुनावी कार्यकाल में अपने समाज को कुछ सहयोग मिले और हमारी कुछ मांगे उनके पास रखनी है। इसके लिए हम सभी महापुरुष अधिक से अधिक संख्या बल में खुडाला फालना छात्रावास में आना है। और यह साबित करना है कि हमारा दशनाम गोस्वामी समाज अब जागृत हो गया है ।
विशेष सूचना यह है कि वर्तमान अध्यक्ष जसराज भारती की तरफ से भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई है। एक दिन समाज के लिए जरूर देंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है ।
विशेष सूचना यह है कि सभी महापुरुष अपने-अपने समाज के सभी ग्रुप में और पर्सनल यह मैसेज सबको भेजना है। ताकि सभी महापुरुष तक यह सूचना जा सके सादर प्रणाम ओम नमो नारायण सचिव मुकेश पुरी देसुरी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA