
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी । एफ एस टी टीम एवं देसुरी पुलिस कि कार्रवाई
वाहनों की चेकिंग के दौरान बस से 16 किलो डोडा पोस्ट किया जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार
देसुरी। राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं एफ एस टी टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं, शुक्रवार सुबह एक बस में चेकिंग के दौरान बैग में डोडा पोस्त भरा मिला। बेग को लेकर पूछताछ कर एक यात्री को गिरफ्तार किया।
देसूरी थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरिओम आश्रम के पास नाकाबंदी चल रही हैं। जहां आज सुबह चारभुजा से देसूरी की और आ रही बस में पुलिस व FST टीम ने तलाशी लेकर चेकिंग अभियान के दौरान बेग में 16 किलो डोडा पोस्त मिला। पूछताछ को लेकर पुलिस ने यात्री मुकेश प्रजापत को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बस इंदौर से जोधपुर चलती हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देसूरी में नाकाबंदी के दौरान लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को भी एक बस से 914 ग्राम के सोने के जेवरात जिसकी अनुमानित लागत 47 लाख के करीब थी। जिसको भी जब्त किया था।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA