भीनमाल में निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार ने भरा नामांकन

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भीनमाल में निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार राजपुरोहित ने नामांकन भरा है। इस दौरान नामांकन के लिए 5 फॉर्म लिए गए।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीनमाल पंकज शर्मा ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के पांचवें दिन निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पेश किया है। वही 5 नामांकन के फॉर्म उम्मीदवारो द्वारा लिए गए। नामांकन शुरू होने के बाद अब तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन के फॉर्म लिए है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन जमा कराने की आखिरी तिथि 6 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर और नाम वापसी 9 नवंबर तक होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 25 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस बार मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। 6 नवंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA