सुमेरपुर-शातिर वाहन चोर सुरेश गिरफ्तार, कब्जे से नाना स्टेशन के युवक की मोटर साईकिल बरामद

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/नटवर मेवाड़ा

पाली-जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पाली डॉ गगनदीप सिंगला आईपीएस के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बाली हर्ष रतनू व वृताधिकारी महोदय वृत सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह शेखावत के सुपरविजन मे बढती हुई चोरी नकबजनी की वारदातो की रोकथाम हेतू धरपक्कड अभियान के तहत मन थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह नि.पु. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रामनगर से मोटर साईकिल चोर सुरेश गरासिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साईकिल न आरजे 22 टीएस 7913 को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

घटना:-

दिनांक 31.10.2023 को प्रार्थी महेन्द्रसिंह पुत्र अमरसिंह जी जाति मीणा, उम्र 45 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन नाना पुलिस थाना नाना हाल गणेश चौधरी कॉलोनी झांसी रानी सर्कल आर्दश स्कुल के पास सुमरेपुर जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं सोहनलाल पुत्र छोगारामली गेहलोत का मकान प्रथम तल पर किराये पर रहता है दिनांक 30-10-23 को हमेशा की तरह मोटर साईकिल को घर के बाहर नीचे लोहे की चेन से बाँधकर व हेण्डल लोक करके रखकर घर के उपर जाकर सो गया तथा दिनांक 31-10-2023 को सुबह 5 बजे उढ़कर देखा तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी उक्त बाईक कोई अज्ञात चोर रात्रि मे मौका देखकर बाईक चोरी कर ले गये चोर बाईक चोरी गई तब से अब तक बाईक को ढूंढ रहे हैं परन्तु अब तक कोई सुराग नहीं मिला हैं। वगैरा रिपोर्ट पर मु.नं. 574, दिनांक 31.10.2023 धारा 379 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली में दर्ज कर शुरू किया गया।

गठित टीम-

  1. लक्ष्मणसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली।
  2. नरपतसिंह उनि पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली
  3. केसरसिंह कानि. नं. 12 थाना सुमेरपुर जिला पाली 4.किशोरसिंह कानि. नं 1639 पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली ।

टीम द्वारा किये गये प्रयास:-

गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र तकनीकी के आधार पर दिन-रात कड़ी मेहनत कर मोटर साईकिल चोर सुरेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुई मोटर साईकिल नं आरजे 22 डीएस 7913 को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

गिरफतार किये गये अभियुक्तो का विवरण-

  1. अम्बालाल उर्फ सुरेश कुमार पुत्र मुगलाराम जाति गरासिया उम्र 24 साल निवासी जुआरवाडी 101, भाटों का सायरा, पुलिस थाना सायरा, जिला उदयपुर।

उक्त टीम का कार्य सराहनीय होने से हौसला अफजाई हेतु प्रशषा पत्र मय नकद ईनाम की अनुशंषा की जायेगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA