
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/ पिन्टू अग्रवाल
सुमेरपुर। जवाई बांध रोड स्थित वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में डिजिटल लाइब्रेरी एवं लिफ्ट का उद्घघाटन कक्षा 9 और 10 की छात्राओं द्वारा फीता काट कर किया गया।
लाइब्रेरी में 270 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के साथ 40 डिजिटल कंप्यूटर की लाइब्रेरी इंटरनेट कनेक्शन मय वातानुकूलित का उद्घाटन किया।
लाइब्रेरी में 4000 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तको के साथ पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
इस अवसर पर कठिन प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा। विद्यालय में लाइब्रेरी खोलने का तात्पर्य छात्रावास में रह रहे छात्रों को अध्ययन का अधिक अवसर मिलेगा तथा हॉस्टल में रहते हुए अपना अध्ययन सुचारू रूप से करते रहेंगे एवं उनका बुद्धि का विकास होता रहेगा।


लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए एकदम शान्त आवरण बनाया गया है जिसमें छात्र एकाग्रता से पढ़ सकेंगे। संस्थान के निदेशक ने बताया कि लाइब्रेरी छात्रों के लिए एक वरदान है जिसमें वह अपनी सेल्फ पढ़ाई करके एक उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं और स्थानीय क्षेत्र में यह पहला प्रयोग है जो विद्यालय के साथ एक इतनी विशाल लाइब्रेरी का आयोजन कर रहा है।
लाइब्रेरी तक पहुँचने के लिए लिफ्ट का उद्घाटन छात्राओं के चेहरे पर एक खुशी एवं उत्साह का माहोल रहा। पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ नारायण बिश्नोई एवं अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर बधाई दी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA