
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-एक माह से वांछित डोडा पोस्त सप्लायर को किया गिरफ्तार।
ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेटूसिंह वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निर्देशन में सीताराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पिण्डवाडा थाना पर एक माह पूर्व दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 87 किलो डोडा पोस्त सप्लायर व वांछित अभियुक्त जगदीशचन्द्र को दिनांक 02.11.2023 को गिरफ्तार किया है।
घटना:- दिनांक 08.10.2023 को राजूसिंह उप निरीक्षक मय पुलिस जाब्ता ने दौराने गश्त व नाकाबंदी रामेश्वरजी तिराया मालेरा पर राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 27 पर उदयपुर की तरफ से आ रही एक स्वीफट कार नम्बर आरजे 27 सीएल 0029 को जब्त कर उसमें कुल 8 कटटी व बैग में भरा 87 किलो डोडा पोस्त बरामद किया तथा डोडा पोस्त तस्कर वाहन चालक पुखराज पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई (सारण) उम्र 26 साल निवासी सारणों की ढाणी साकड पुलिस थाना साचौर जिला साचौर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण
दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में अभियुक्त जगदीशचन्द्र वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त:- जगदीशचन्द्र जोशी पुत्र भूरालाल जाति ब्राहमण उम्र 30 वर्ष निवासी सांगरिया पुलिस थाना निकुम्भ जिला चितौडगढ ।
पुलिस टीम:-
- सीताराम पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
- ओमप्रकाश हैड कानि 139 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
- जौवाराम कानि 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
- मांगीलाल कानि 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में हीरालाल कानि. 1259 पुलिस थाना निकुम्भ जिला चितौडगढ की विशेष
भूमिका रही।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA