सिरोही-दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचल सिंह देवड़ा, वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के सुपरवीजन में करीब एक माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी लाडु भाई को गडरा अमीरगढ से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

घटना:- दिनांक 23.09.2023 को प्रार्थी ने थाना आबूरोड सदर पर एक रिपोर्ट दी थी कि आरोपी लाडु भाई पुत्र भगा भाई जाति गरासिया निवासी गडरा अमीरगढ़ ने हमारे घर पर आकर मेरी पुत्री के साथ उसकी ईच्छा के विरूद्ध जबरन दुष्कर्म किया था, जिस पर प्रकरण दर्ज कर पीडिता के बयान लिये जाकर प्रकरण में मुल्जिम लाडु भाई की तलाश कर दिनांक 02.11.2023 को गडरा से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है, जिससे अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः- लाडु भाई पुत्र भगा भाई जाति खराडी गरासिया आयु 26 साल पैशा मजदुरी निवासी गडरा पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात ।

पुलिस टीम:-
1.जसवंतसिंह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर

  1. ईश्वरसिंह हैड कानि 29 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
  2. दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
    4 भवानीसिंह कानि 790 पुलिस थाना आबूरोड सदर
  3. बाबुसिंह कानि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA