सरुपगंज- काछोली गांव में गाय की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाय की हत्या के मामले का 24 घण्टे में पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सरूपगंज थाना क्षेत्र के गांव काछौली में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाय की हत्या करने की गम्भीर वारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश प्राप्त होने पर बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिंह करणोत, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की जाकर अलग-अलग जगहों पर रवाना की।

मुखबिर तंत्र से आसूचना संकलन करते हुए गांव काछौली में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाय की हत्या करने की गम्भीर वारदात का खुलासा करते हुये प्रकरण में पांच मुल्जिमान रेशमाराम, थावराराम मीठाराम, प्रकाश व अपील उर्फ कपील को दस्तयाब कर बाद पुछताछ अभियुक्तों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
गाय की हत्या में प्रयुक्त औजार कुल्हाडी, छुरी बरामद करने के प्रयास किये जा रहा है।

घटना दिनांक 01.11.2023 को शाम को इत्तला मिली की गांव काछौली के जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा गाय की हत्या कर दी गई है जिस पर कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय जाब्ता मौके पर पहुचे, जहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो रखे थे। घटनास्थल पर गाय का मुंह का हिस्सा व एक पैर था। जहां पर प्रार्थी भुवाराम पुत्र सवाजी जाति देवासी निवासी काछोली पीएस सरूपगंज जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 31.10.2023 को सुबह 9 बजे मेरी गाय उम्र 4 वर्ष रंग हल्का लाल रंग की जिसके पेट में 7 माह का बच्चा था जो मैने गांव के पशुओं के साथ गांव की गोचर भुमी में घास चरने के लिए खोली थी, जो शाम को घर पर नही आने पर मैंने गांव में तलाश की। आज दिन में गोचर भूमि व आस-पास में तलाश की तो मेरी गाय आज दिनांक 01.11.2023 को वक्त करिब 5 बजे शाम को देवराज नाडी के पानी के किनारे पर गाय की मुझे खाल व एक पैर ही मिला जो मेरी गाय शरीर के ओजडी, फेफडे तीन पेर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार कर लेकर चले गये । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 3/8 राज, गौवंश पशु अधि व 429 भादस में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश शुरू की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. रेशमाराम पुत्र सकाराम जाति गमेती भील उम्र 35 साल पैशा खेती निवासी सिबलीफली भूला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही
  2. थावराराम पुत्र दीताराम जाति गमेती मील उम्र 25 साल पैशा खेती निवासी लोदरा कम्बोई पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही
  3. मीठाराम पुत्र कालूराम जाति गमेती भील उम्र 25 साल पैशा खेती निवासी कुकावास पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर
  4. प्रकाश पुत्र भुईलाराम जाति गमेती भील उम्र 22 साल पैशा खेती निवासी सिवलीफली भूला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही
  5. अपील उर्फ कपील पुत्र भुईलाराम जाति गमेती मील उम्र 25 साल पैशा खेती निवासी सिबलीफली भूला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही

पुलिस टीम-

  1. कमलसिंह उनि थानाधिकारी, पुथा, सरूपगंज
    2 भुरीसिह हैड कानि. 277, पु.था. सरूपगंज
    3.दिनेश कुमार कानि. 807. पु. था. सरूपगंज
  2. दिनेशकुमार कानि न 228, पु.था. सरूपगंज
  3. दिनेशकुमार कानि न 124, पु था. सरूपगंज
  4. मुकेशकुमार कानि न 680. पु. था. सरूपगंज
  5. ईश्वरलाल कानि न 310, पुथा. सरूपगंज
  6. गोपीलाल कानि न 365, पु. था. सरूपगंज
  7. कांतिलाल कानि न 283, पुथा, सरूपगंज

विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में दिनेशकुमार कानि. 807 दिनेशकुमार कानि 228 दिनेशकुमार कानि. 124 की विशेष भूमिका रही।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA