
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मोबाइल शॉप पर काम करने वाले 33 साल के युवक की बुधवार शाम को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मामला पाली के भटवाड़ा क्षेत्र का है।
जानकारी अनुसार अभिषेक (33) पुत्र नाथूराम नायक के सीने में दर्द होने पर परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए। ट्रोमा वार्ड में इलाज के दौरान चंद सैकेंड में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। मौत के बाद युवक के भाई ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हंगामा किया। हालांकि इस संबंध में इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई। हालांकि गुरुवार सुबह परिजनों ने डॉक्टर दिनेश सीरवी के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। इस बारे में डॉक्टर सीरवी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं शाम को वार्ड में राउंड पर था। इस दौरान जूनियर डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे। मरीज की हालात गंभीर थी। मैंने जूनियर डॉक्टर के साथ तुरंत CPR दिया और आवश्यक दवाइयां दीं और श्वास से नली भी डाली। मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की। प्रथम दृष्टया मरीज की और हाई बीपी सामने आई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा।
पत्नी का हाल बेहाल
युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी ने शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रखा था। शाम को 16 शृंगार कर मोहल्ले की औरतों के साथ पूजा करने गई थी। पति को बोलकर गई थी कि पूजा करके आ रही हूं, कहीं जाना मत। आपका चेहरा देखकर मुझे व्रत खोलना है। सुबह से भूखी हूं। हंसकर पति ने कहा था- यही हूं, कहीं नहीं जा रहा हूं। पति की मौत की खबर लगते ही पत्नी बेसुध हो गई।
शादी के बाद थी पहली करवा चौथ अभिषेक चार भाई- बहनों में दूसरे नंबर पर था। मार्च 2023 में जयपुर निवासी पूजा से सामाजिक रीति-रिवाज से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद यह उनकी पहली करवा चौथ थी। दोनों पति-पत्नी काफी खुश थे।
करवा चौथ के चलते अभिषेक बुधवार शाम को घर भी जल्दी आया लेकिन अचानक हुए इस हादसे में पति-पत्नी जीवन भर के लिए बिछड़ गए।
चांद देखने के बाद अभिषेक का इंतजार करती रह गई पूजा अचानक तबीयत बिगड़ने से अभिषेक को परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इन सब से बेखबर पूजा बुधवार शाम को करवा चौथ को लेकर पूजा कर अभिषेक के घर आने का इंतजार कर रही थी ताकि उनका चेहरा देख व्रत खोल सकें।
उसे क्या पता था कि अभिषेक अब कभी भी लौटकर उसकी लाइफ में नहीं आएगा। देर रात जब पूजा को अभिषेक की मौत का समाचार मिला तो वह यकीन नहीं कर सकी। रो-रो कर उसका बुरा हाल है। अभी भी सदमे में है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA