सुमेरपूर-जवाई बांध से पहले पान के लिए जल संसाधन विभाग ने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर खोली नहर

PALI SIROHI ONLINE

जवाई बांध से पहले पान के लिए जल संसाधन विभाग ने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर खोली नहर

तखतगढ से खीमाराम मेवाड़ की रिपोर्ट

शनिवार को खेतों में पानी पहुंचने पर बाराबंदी होगी लागू

तखतगढ 3 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत एवं कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध से सिंचाई हेतु पहले पान के लिए शुक्रवार दोपहर 12:30 शुभ मुहूर्त में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं संगम अध्यक्षों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद नहर में पानी छोड़ा गया। शनिवार को सुबह टेल के खेतों तक पानी पहुंचने पर बाराबंदी होगी लागू इस बार जवाई बांध में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के कारण किसानों को जवाई बांध से 4400 एमसीएफटी पानी के साथ चार पाण मिलेगी जिसमें पहले पान के लिए शुक्रवार को नहर खोली गई है। जो 21 दिन तक चलेगी।

–‐ कल से शुरू होगी बाराबंदी, जवाई बांध से सिंचाई के लिए 4400 एमसीएफटी पानी आरक्षित रखने के बाद शुक्रवार को नहर खोला गया जिसमें जवाई कमांड क्षेत्र की 38671 हेक्टेयर जमीन सिंचित करने के लिए इस बार जवाई बांध से किसानों को 4400 एमसीएफटी पानी आरक्षित किया गया है। जिसको लेकर पिछले सप्ताह संगम अध्यक्षों ने पहली पाण के लिए नहर का चैनल गेट खोलने का निर्णय लिया था। 4 पाण में पानी लेने के लिए फरवरी माह तक नहरे चलेगी। इसी खुशी के साथ कमांड क्षेत्र के कई किसानो ने तो नहर खुलने से पूर्व अरंडी की फसल की बुवाई भी कर दी है। तो कहीं किसान अब पहली पाण के अनुसार गेहूं रायडा एवं चने की बुवाई करने में जुटे हुए हैं। जबकि किसानों को मिले 4400 एमसीएफटी पानी की आरक्षण की बैठक से पहले दो दिन तक किसान संघर्ष समिति के बैनरतले किसानों ने तखतगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों ने इस बार 5 हजार एमसीएफटी की मांग की थी। लेकिन उन्हें 4400 एमसीएफटी पानी दिया गया। वहीं, पेयजल के लिए 2637 एमसीएफटी पानी पीएचडी विभाग के लिए रिजर्व किया गया। नहर खोलने के दौरान जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी एवं किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलतानी सहित संगम अध्यक्ष मौजूद रहे।

वीडियो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA