
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे द्वारा 7 ट्रेनों का संचालन जयपुर जंक्शन की बजाय दुर्गापुरा, खातीपुरा, देहर का बालाजी स्टेशनों से किया जाएगा।
वहीं, जयपुर-गोमतीनगर ( लखनऊ ) जयपुर ट्राई वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया है। ये ट्रेन अब जयपुर की बजाय देहर का बालाजी स्टेशन से संचालित होगी यानी ट्रेन जयपुर आएगी तो लेकिन टर्मिनेट ढेहर का बालाजी स्टेशन पर होगा। इससे झोटवाड़ा, वीकेआई, मुरलीपुरा, सीकर रोड के निवासियों को ढेहर का बालाजी स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी।
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर 6/7 पर ब्लॉक के कारण 13 जनवरी तक जयपुर-कुर्नुलू सिटी जयपुर वीकली एक्सप्रेस जयपुर की बजाय दुर्गापुरा से मथुरा- जयपुर-मथुरा स्पेशल खातीपुरा से हिसार-जयपुर एक्सप्रेस खातीपुरा से, जयपुर-बटिंडा खातीपुरा से सीकर-जयपुर स्पेशल डेहर का बालाजी से और जयपुर चूरू स्पेशल 13 जनवरी तक देहर का बालाजी से संचालित होगी। इन ट्रेनों से रोजाना आने-जाने वाले 15 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यात्रियों को ऑटो-कैब का किराया अधिक चुकाना पड़ेगा
ऐसा इसलिए क्योंकि इन स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों को ऑटो कैब का किराया अधिक चुकाना पड़ेगा। पिछले दिनों भी जब तकनीकी कारणों के चलते ट्रेनों को इन स्टेशनों से संचालित किया था, तब यात्रियों ट्रेन के टिकट से तीन गुना तक अधिक ऑटो कैब का किराया देने को मजबूर होना पड़ा था।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA