कार से आए चोरो ने व्यापारी के घर में की चोरी: हथौड़े से ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया,

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-जयपुर में कार सवार बदमाशों ने एक मकान में चोरी की वारदात अंजाम दी है। हथौड़े से गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। फिर आधे घंटे में गहने- कैश और सामान बैग में भर लिया। साथ ही LED और स्पीकर भी चुरा ले गए। चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मानसरोवर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर नकाबपोश चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- तिरूपति विहार मानसरोवर के रहने वाले भास्कर कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो पिछले एक हफ्ते से परिवार सहित बाहर गए हुए थे। चोरों ने 25 अक्टूबर की रात को उनके मकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर रोड किनारे कार खड़ी की। दीवार फांदकर घुसे बदमाश हथौड़े से मेन गेट का लॉक तोड़ा। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने, कैश और कीमती सामान ले गए।

घर में लगे LED और स्पीकर को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। चोरी का माल अपनी कार में भरकर नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। गुरुवार को परिवार वापस लौटा तो चोरी का पता चला। घर पर लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। 25 अक्टूबर की रात 2:35 बजे नकाबपोश 2 बदमाश घर की दीवार फांदकर अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। वारदात कर 3:05 बजे वापस निकलते दिखाई दे रहे है।

रैकी के बाद वारदात को दिया अंजाम

पीड़ित भास्कर कुमार ने बताया वह न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर में प्रिंटिंग का बिजनेस करते हैं। पत्नी के साथ यहां रहते है। 21 अक्टूबर से माता-पिता के पास स्वर्ण पथ स्थित घर पर रह रहे थे। इस कारण मकान सूना पड़ा हुआ था। सूने मकान में चोरी की वारदात से पहले बदमाशों ने रैकी की है। घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में रात करीब 12 बजे दो-तीन लड़के पैदल घूमकर रैकी करते दिखाई दे रहे हैं।

5 लाख कीमत का ले गए सामान

पीड़ित भास्कर कुमार का कहना है कि रैकी के करीब ढाई घंटे बाद चोरी के लिए बदमाश कार लेकर आए। कार में बैठा एक बदमाश गली में आने-जाने वालों को लेकर निगरानी करता रहा। नकाबपोश दो बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घर में पहले घुसने वाला बदमाश साथी दोनों बदमाशों को दिशा-निर्देश देता रहा। कार में बैठे साथी से घर के अंदर घुसे बदमाश मोबाइल पर जानकारी करते रहे। चोरी गए सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपए है।जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। CCTV फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की तलाश कर रहे है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA