
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत वह बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत का चामुंडेरी ग्राम में माली समाज ने किया स्वागत बाली पूर्व पंचायत समिति के सदस्य रमेश भाई माली ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा माली समाज के लिए किए गए प्रयासों के चलते चुनावी वर्ष में माली समाज द्वारा उनका स्वागत कर सहयोग व समर्थन दिया इस दौरान माली समाज के गणमान्य युवाओं बंधुओ ने माला साफा पहनकर विधायक राणावत का स्वागत किया इस दौरान माली समाज के रमेश भाई माली छोगाराम माली लच्छाराम माली प्रभु भाई वरदाराम बदाराम मदन भाई माली विक्रम माली अमृत माली प्रकाश माली सुभाष माली सहित माली समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष भी मौजूद रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA