
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में एक खाद बीज व्यापारी का अपहरण कर 5 लाख लूटने का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि व्यापारी हिम्मताराम ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि वह गजीपुरा गांव से घर जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद कलर की गाड़ी में चार-पांच लोग आए और अपहरण कर सुनसान जगह में ले गए। इन लोगों ने पहले 40 लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद मुंह बांधकर 2 घंटे तक गाड़ी में घूमाते रहे। इसके बाद उसके पास से 5 लाख लेकर रामसीन रोड़ पर छोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपहरण एवं लूट का मामला दर्ज जांच शुरू की।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार व्यापारी शाम को करीबन 6:30 बजे भीनमाल से मोटरसाइकिल पर गांव की ओर जा रहा था। गाजीपुरा गांव में उसके घर से 1 किमी दूरी पर पहुंचा तो एक सफेद कलर की गाड़ी मेरे पीछे आकर रुक गई। गाड़ी से मुंह बांधे हुए 4-5 लोग उतरे और उसे सुनसान जगह ले जाकर 40 लाख रुपए की डिमांड की।
व्यापारी ने बताया कि उसके पास धोती में पांच लाख रुपए छिपाए हुए थे, जो बदमाशों ने लूट लिए। इसके बाद भीनमाल लाकर छोड़ दिया। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर लूट का मामला दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA