कावतरा को जेरण जीएसएस से जोड़ने का विरोध: ग्रामीणों ने बिजली के पोल पर चढ़कर किया प्रदर्शन,

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-भीनमाल के पास स्थित जेरण गांव के 220 जीएसएस से कावतरा के लिए खींची जा रही बिजली लाइन का गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया। इस दौरान कावतरा के लोगों ने नए बिजली पोल पर खड़े होकर कावतरा जीएसएस को भीनमाल से ही यथावत रखने की मांग रखी है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्षों के दौरान जेरण समेत आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू हो, इसके लिए जेरण में 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया गया था। जिसके बाद आसपास के गांवों को जोड़ा गया था। अब हाल ही में कावतरा गांव को भी जेरण जीएसएस से जोड़ने को लेकर लाइन खींची जा रही है। जिसके तहत पोल लगाने का काम चल रहा है। गुरुवार को कावतरा के ग्रामीणों ने पोल पर चढ़कर जेरण में जोड़ने का विरोध जताया।

ग्रामीण जबर सिंह कावतरा ने बताया कि वर्तमान में कावतरा गांव को भीनमाल जीएसएस से जोड़ा हुआ है। अगर जेरण से जोड़ने पर बार बार बिजली कटौती होगी और बिजली समस्या का समाधान भी समय पर नहीं होगा। इस संबंध में डिस्कॉम के एक्सईएन भरत देवड़ा में बताया कि कावतरा गांव को जेरण जीएसएस से जोड़ने के लिए लाइन खींची जा रही है। जिसका ग्रामीण विरोध जाता रहे हैं। कावतरा को जेरण जीएसएस से जोड़ने के बाद भी बिजली आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA