बाली में विधानसभा चुनाव स्वीप गतिविधियों हेतु 21 विभागों की बैठक हुई आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

बाली में विधानसभा चुनाव स्वीप गतिविधियों हेतु 21 विभागों की बैठक हुई आयोजित

विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर बाली विधानसभा में स्वीप गतिविधियों की प्रगति और आगामी कार्ययोजना हेतु उपखंड स्तर पर 21 विभागों के कन्वर्जेंस हेतु शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, गोडवाड क्षेत्र के मतदाता काफी संख्या में अन्य राज्यों में प्रवास करते है, अतः प्रवासी मतदाताओं को 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपना अमूल्य वोट देने हेतु प्रेरित करने एवम अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना बना कर धरातल पर क्रियान्वयन हेतु 21 विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई,

जिसमे निर्देश प्रदान किए गए कि बूथ स्तर पर सूक्ष्म योजना तैयार कर जिन मतदान केंद्रों पर पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यून था, वहां विशेष ध्यान केंद्रित कर सभी विभाग अपने स्तर पर तथा संयुक्त रूप से परस्पर सहयोग कर सभी मतदाताओं तक पहुंच कर शत प्रतिशत वोटिंग की अपील का प्रचार प्रसार करे तथा प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित करे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA