VIDEO बाली-कॉग्रेस प्रत्यासी बद्रीराम जाखड़ की नामांकन सभा में उमड़ी समर्थको की भीड़, गंणगोर मैदान में हुई सभा

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/जगदिश सिंह गहलोत

पाली। बाली में विधानसभा चुनाव के चलते आज पूर्व सासद और कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने उपखण्ड अधिकारी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपने समर्थको के साथ पहुच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन सभा गणगोर मैदान में आयोजित हुई जहा कॉग्रेस प्रत्यासी नामांकन से पूर्व सभा स्थल पहुचे और तय समय अनुसार मंच पर मोजूद संत छोटू महाराज सहित उपस्तिथ जन समूह से स्वीकृत लेकर नामांकन दाखिल करने पहुचे।

नामांकन दाखिल करते समय ठाकुर अभिमन्यु सिंह रतन जणवा जसवंत राज मेवाड़ा खेत सिंह मेड़तिया कैलाश गरासिया जनजाति विकास बोर्ड के सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि रतन मीना आमलिया,कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत,नाडिया सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल गरासिया, एडवोकेट ओम दवे, सतपाल देवासी, इंदु चौधरी, अमृत परिहार , सुरेश कुमावत भी कॉग्रेस प्रतियासी के साथ नामांकन जमा करवाने कार्यालय में गए।

1
2
3
4
5

इसके बाद कॉग्रेस प्रत्यासी बद्रीराम जाखड़ पुनः गणगौर मैदान में पहुचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न समाज के प्रमुखों और कॉग्रेस नेताओ ने भी नामांकन सभा को सबोधित किया।

नामांकन जनसभा में कॉग्रेस प्रत्याशी बद्री राम जाखड़ के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र से सभी गाव ढाणियों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक पहुंचे। वही कई समाज के वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA