रेलवे हेरिटेज ट्रेन “वेली क्वीन” का सफर हुआ आसान: स्टेशन वाइज लगेगा किराया,

PALI SIROHI ONLINE

सोजत-रेल मंत्रालय की ओर से राजस्थान की एकमात्र हैरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन – कामलीघाट का सफर अब नागरिकों के लिए आसान हो जाएगा। अब पूरे राउंड ट्रिप की जगह रेलवे अलग-अलग स्टेशनों का अलग-अलग किराया लेगा। इसे किराए में कमी आएगी और पर्यटक रेलवे के विस्टाडोम कोच में गोरमघाट और कामलीघाट की वादियों के प्राकृतिक मनोरम दृश्य और मानसून सीजन में कल कल करते झरने वाजिब किराये में देख सकेंगे।

अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि आमजन एवं पर्यटकों के सुझावों के मध्य नजर भारतीय रेलवे ने अब ज्यादा से ज्यादा हेरिटेज ट्रेन से पर्यटकों को जोड़ने के लिए राउंड ट्रिप की बजाय अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग किराया तय कर दिया है। पर्यटक अपनी इच्छा अनुसार स्टेशन पर उतर सकता है और गाड़ी के निश्चित ठहराव स्टेशन पर किराया देकर अपने निश्चित स्थान पर उतर सकता है। इसके लिए अब उसे पूरे राउंड ट्रिप 1900 रुपए देने की जरूरत नहीं है। फेस्टिवल सीजन में पर्यटक हेरेडिटरी ट्रेन का सफर कर सके इसके लिए अब गाड़ी के ठहराव स्टेशनों के अनुसार स्टेशन वाइज किराया कर दिया गया है। नई व्यवस्था 7 नवंबर से शुरू होगी।

अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि अब नई व्यवस्था के तहत 7 नवंबर से हेयर स्टेज ट्रेन वाली क्वीन का किराया राउंड ट्रिप की बजाय स्टेशन वाइज करके मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट का किराया 1000, मारवाड़ से फुलाद 500, फुलाद से कामलीघाट 600 रुपए रखा गया है। वापसी में कामलीघाट से मारवाड़ जंक्शन 1000, फुलाद से मारवाड़ जंक्शन 500 व कामलीघाट से फुलाद 600 किया गया है वही राउंड ट्रिप पहले की बातें 1900 रुपए प्रति यात्री होगा। शनिवार और रविवार को ग्रुप बुकिंग का प्रावधान यथावत रखा गया है।

भारतीय रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन वैली क्वीन के कोच को और लग्जरियस बनाया जा रहा है। इसके तहत इसमें एक साउंड सिस्टम के साथ एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी जो गोरमघाट की प्राकृतिक दृश्यों को एलईडी पर यात्रियों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह रहेगा शेड्यूल
हेरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। जो मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे से रवाना होगी। जो 9:20 फुलाद 11:00 बजे कामलीघाट, वापसी में फुलाद 16:00 बजे तथा 17:20 पर वापस मारवाड़ जंक्शन आएगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA