VIDEO सोजत सिटी में रमेश की हत्या का पुलिस ने मात्र 2 घंटे में खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

जय नारायण सिंह/पिन्टू अग्रवाल

पाली-युवक की हत्या की वारदात का पुलिस द्वारा 2 घंटे मे पर्दाफाश व 1 अभियुक्त गिरफ्तार कस्बा सोजत सिटी में हुई युवक रमेश की हत्या का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 2 घंटे में किया पर्दाफाश हत्या की वारदात में शामिल 1 अभियुक्त गिरफ्तार चाय की केबिन के संचालन को लेकर हुई आपसी कहासुनी रहा हत्या का मुख्य कारण ।

डॉ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि आज दिनांक 01.11.2023 को परिवादीया कमला देवी पत्नी शंकरलाल जाति माली निवासी नृसिंगपुरा राधाकृष्ण मंदिर के पास सोजत सिटी ने मय अपने पुत्र मुकेश के उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे दो पुत्र जिसमे बड़े पुत्र का नाम मुकेश तथा छोटे पुत्र का नाम रमेश है जो कि रमश परिवार सहित हमारे से अलग रहता है, मेरे बड़े पुत्र मुकेश ने पिछले 3 साल से सन्त श्री पाचाराम जी महाराज के आश्रम में बनी दुकानों में बने रेस्टोरेन्ट के बाहर चाय की केबिन लगा कर चाय केबिन के संचालन हेतु मेरे छोटे पुत्र रमेश को रखा हुआ था लेकिन रमेश के शराब के नशे की प्रवृत्ति होने से चाय की केबिन का सही तरीके से संचालन नही करने पर करीब 5-6 माह पहले उक्त
चाय की केबिन पर गोपालगिरी पुत्र रामपुरी जाति गोस्वामी निवासी लाम्बिया पुलिस थाना सदर पाली जिला पाली को रखा हुआ था, गोपालपुरी को चाय की केबिन के संचालन हेतु रखने से मेरा छोटा पुत्र रमेश गोपालगिरी से नाराज था जो दिनांक 31-10-2023 को शाम 07.30 पीएम के करीब स्वयं की स्कुटी लेकर शराब के नशे में धुत
होकर चाय की केबिन पर आकर गोपालगिरी से बहसबाजी करने लगा उसी दौरान गोपालपुरी ने चाय की केबिन के पास में ही रखी हुई बांस की लकड़ी से रमश के सिर में मारी जिससे रमेश जमीन पर नीचे गिर गया जिसको मौके पर एम्बुलेंस बुला कर राजकीय चिकित्सालय सोजत लेकर जाये जहा डाक्टरो ने मेरे पुत्र रमेष को मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने इत्यादि पर हत्या की धाराओं ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस कार्यवाही प्रारम्भ की गयी । कस्बा सोजत सिटी मे चाय की केबिन के संचालन को लेकर हुई आपसी कहासुनी मे युवक रमश की हत्या की वारदात को गंभीरता से लिया जाकर प्रकरण के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अखलेष शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक पाली. बुद्धाराम बिशनोई आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में राजीव भादु नि.पु.
थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी के नेतृत्व में थाना सोजतसिटी से एक विशेष टीम का गठन कर मुल्जिम गोपालपुरी को संभावित स्थानो पर तलाश कर उसके ससुराल से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।

घटना का कारण प्रकरण हाजा में अभियुक्त गोपालपुरी से प्रकरण की घटना के बारे मे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो अभियुक्त गोपालपुरी ने मृतक के बड़े भाई मुकेश की चाय के केबिन का संचालन स्वयं द्वारा करने की बात को लेकर रमश के साथ आपसी कहासुनी होने पर गुस्से में रमेश के सिर पर बांस की लकड़ी से बार करना बता अन्य किसी प्रकार की रंजिष नही होना बताया ।

गठित टीम:
1 राजीव भादु निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी।
2 वेदपाल सउनि पुलिस थाना सोजतसिटी ।
3 दिनेष कुमार मुआ. 705 पुलिस थाना सोजतसिटी।
4 लखाराम कानि 367 पुलिस थाना सोजत सिटी ।
5 प्रेमसिंह कानि 579 पुलिस थाना सोजत सिटी ।
6 सेणाराम कानि चालक 1250 पुलिस थाना सोजतसिटी ।
7 दिनेश कुमार कानि चालक 1559 पुलिस थाना सोजतसिटी
8 विनोद कुमार कानि. 1656 पुलिस थाना सोजतसिटी।
9 किशोर कुमार कानि 1326 पुलिस थाना सोजतसिटी ।
10 महिपाल कानि 27 पुलिस थाना सोजतसिटी ।

गिरफ्तार मुल्जिम

  1. गोपालपुरी पुत्र रामपुरी जाति पुरी उम्र 23 साल निवासी लाम्बिया पुलिस थाना सदर जिला पाली

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA