अंग्रेजी शराब से भरी लग्जरी कार जब्त, शराब सप्लायर सहित 03 गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा

सिरोही-जयेष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचल सिंह देवडा, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में सुरेश चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रिको आबूरोड के निर्देशन में दिनांक 01.11.2023 को पुलिस चौकी मावल पर दौराने नाकाबन्दी एक वेस्ट बंगाल पासिंग एक्सयूवी 500 कार डब्लूबी 26 टी 6417 को रुकवाकर चैक किया तो कार में छुपाकर राजस्थान निर्मित अग्रेजी शराब की 36 बोतल व 48 बियर टीन अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना. दिनांक 01.11.2023 को पुलिस चौकी मावल पर किशन लाल हैडकानि 82 मय जाब्ता के द्वारा दौराने नाकाबन्दी प्रातः मुखबीर खास की ईतलानुसार एक वेस्ट बंगाल पासिगं एक्सयुवी 500 कार डब्लूबी 26 टी 6417 को रूकवा गया तथा कार को चैक किया गया तो कार में छुपाकर राजस्थान राज्य निर्मित अवैध अग्रेंजी शराब की 36 बोतल व 48 बियर टीन पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23400 रू है। शराब व एक्सयुवी 500 कार को जब्त कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर पुछताछ की जाकर शराब भरवाने वाले सप्लायर अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया व शराब सरकारी ठेके के लाईसेन्सधारी हिन्दु सिंह से अनुसंधान शेष है। अग्रीम अनुसन्धान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. महेश पुत्र शामत भाई जाति कोली पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी तिम्बोला चोटीला थाना चोटीला जिला सुरेन्द्रनगर गुजरात ।
  2. जयन्ति भाई पुत्र वाला भाई जाति कोली पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी पोचोडा चोटीला थाना चोटीला जिला
    सुरेन्द्र नगर गुजरात |
  3. अजय सिंह पुत्र सावधान सिह जाति राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी जानसी की बेरी थाना गिराब बाड़मेर हाल सेल्समैन जय माँ करण वाईन्स शोप लुणियापुरा आबूरोड।

पुलिस टीम:-

  1. कानाराम उनि पुलिस थाना रीको आबूरोड।
  2. किशन लाल हैडकानि 82 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
  3. मांगी लाल कानि 35 पुलिस थाना रिको आबूरोड।
    04 . प्रवीण सिंह कानि 351 पुलिस थाना रिको आबूरोड।
    05 रींकू सिंह कानि 836 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
    06 गोपालराम कानि 648 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
    07 मदन सिंह कानि 280 पुलिस थाना रीको आबूरोड।
    08 शराजवीर सिंह कानि 1011 पुलिस थाना रीको आबूरोड।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA