कैलाश नगर थाने में नाबालिग युवती को भगा ले गया मंगेतर युवक : मां ने बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा

सिरोही जिले के कैलाश नगर थाने में नाबालिक बेटी को भगा ले जाने का मामला एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ एक महिला ने दर्ज कराया है। महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की सगाई आरोपी युवक से कर रखी थी।

थानाधिकारी घीसूलाल ने बताया कि थाना इलाके की एक महिला ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की सगाई जालोर के सियाना निवासी एक युवक के साथ तय की थी। सगाई के समय उन्हें स्पष्ट कहा था कि जब बेटी बालिग होगी तभी वह उसकी शादी करेंगे। इस दौरान उन्होंने 1 लाख 5000 रुपए उन्हें दिए थे, ताकि वह बेटी की शादी कर सके, लेकिन उसकी नाबालिग बेटी की शादी जिससे तय की थी वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर भाग गया।

इस दौरान उन्होंने युवक के घर सियाणा जाकर उनकी बेटी के बारे में बात करने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने उन्हें कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया। इस पर दोबारा उनके घर गए तो उनके घर पर उन्हें कोई नहीं मिला। कैलाश नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA