शिवगंज-माँ के साथ मारपीट कर पुत्र और बहु ने किया घायल उपचार जारी

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही जिले के शिवगंज पुलिस थाने में एक महिला ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने पुत्र बहु पर लाठी, हॉकी से जानलेवा हमला करने का नामजद मामला दर्ज कराया है।

शिवगंज थाने में एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेट प्रकाश और बहू ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी और हॉकी से उसके तथा उसके पति और बेटी के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके हमले से उन्हें गंभीर चोटे आई, सर से खून बहने लगा जिस पर उन्होंने खुद के बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग दौड़कर आए। तब तक बेटा बहू मौके से भाग गए और जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए।

महिला ने बताया कि वे लहूलुहान हालत में किसी तरह से इलाज करवाने के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचे, वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह खड़ी आवास अंबेडकर नगर में रहती है। जबकि उसका बेटा और बहू किराए के मकान में रहते हैं। जो जमीन के बंटवारे को आए दिन उनके साथ विवाद करते हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA