सेवाड़ी के बच्चों ने पूरे जोश के साथ जैसलमेर का भम्रण किया

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली। बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी के विघार्थी तीन दिन का जैसलमेर शैक्षणिक भम्रण पर गए। स्कूल प्रधानाध्यापक सूर्यपाल सिंह सोनिगरा ने बताया की स्कूल का शेक्षणिक भम्रण सेवाड़ी से विशनगढ़ ,जसोल माताजी,रूपा देव, नाकोड़ा भैरव ,रामदेवरा के दर्शन किये व रामसरोवर तलाव, परछा बावड़ी, पेनोरमा, तथा जैसलमेर मे वार म्यूज़ियम, जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, शालीम सिंह की हवेली, गढ़िसर झील, तनोट माता मंदिर, भारत पाक बॉर्डर, लोंगेवाला , सम ,और सम मे जीप सफारी तथा कैमल सफारी का सम मे आनंद लिया । कूलधरा गांव के रहस्य के बारे बताया व गांव को देखा।
बच्चों ने पूरे जोश के साथ जैसलमेर का भम्रण किया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA