पीसीसी सदस्य शमशेर अली बसपा से लड़ेंगे चुनाव, 3 को बुलाई पंचायत

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-मेघवाल समाज की धर्मशाला में जुटे समाज के लोगों के बीच आए टिकट वितरण के बाद सांचौर सीट पर भाजपा में बगावती सुर के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई से नाराज चल रहे पीसीसी सदस्य एवं सांचौर के पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली ने 3 नवम्बर को मुस्लिम समाज की पंचायत बुलाई है।

इसके बाद बसपा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर बुधवार को मेघवाल धर्मशाला में मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के एक धड़े ने डॉ. शमशेर अली को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। इस महा पंचायत में शमशेर अली ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा से प्रत्याशी रहे रमेश बॉस ने दावा किया कि मेघवाल समाज ने कोर कमेटी बनाकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि डॉ. शमशेर अली को बतौर बसपा प्रत्याशी समर्थन देंगे। इस दौरान मेघवाल समाज के पंचों की बुलाई महापंचायत में पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली ने आकर उम्मीदवारी जताई। अब तीन नवम्बर को मुस्लिम समाज की पंचायत बुलाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया जाएगा। सांचौर से कांग्रेस ने राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बिश्नोई 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले पीसीसी सदस्य अली ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। पीसीसी मेंबर शमशेर अली ने चितलवाना में मुस्लिम समाज की बैठक में खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई डेमेज कंट्रोल करने में जुटे हुए थे, लेकिन अब पूर्व प्रधान ने बसपा से चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA