खाद्य सुरक्षा टीम ने बेडा में दो दुकानों और सांडेराव से भी 3 सेम्पल लिए

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा/ पिन्टू अग्रवाल

पाली। खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही, लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
पाली 02 नवम्बर 2023/
त्योहारों के सीजन में आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री मिले। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सघन अभियान चलाकर विभाग द्वारा नमूनीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत गुरूवार को एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्यवाही को अंजाम दिया।

सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह द्वारा हाल ही में वीसी के माध्यम से निर्देश की पालना में दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया।

खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत गुरूवार को पाली जिले के एक दर्जन से अधिक दुकानों की सघन चैकिंग कर मिलावट रोकने के निर्देश दिए तथा मिठाई की दुकानों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टीम ने गुरूवार को जिले के बेड़ा गांव दो दुकानों से सूजी व चाय पत्ती के 4 नमूने के जांच के लिए लिए गए।

इसी तरह सांडेराव से भी मिठाई, बेसन व मेंदा के 3 नमूने लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, भूराराम गोदारा द्वारा लगातार कार्यवाही कर प्रतिदिन मुख्यालय को अवगत करवाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ.राठौड़ ने बताया कि मोबाइल वैन भी मौके पर जांच कर आमजन को जागरूक कर रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA