
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी से निकलकर एक ही दिन में दो जंगली जानवरों के मूवमेंट देखे गए। शहर में यूं तो पिछले कई दिनों से भालू और पैंथर के मूवमेंट देखने को मिल रहे हैं लेकिन, बुधवार शहर के सालगांव के आसपास एक ही दिन में पहली बार दोनों जानवरों के मूवमेंट देखा गया। सालगांव क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे के करीब पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला जो काफी देर तक एक चट्टान पर खड़ा रहा। चट्टान पर थोड़ी देर तक सुस्ताने के बाद जंगल की ओर चला गया। भालुओं का मूवमेंट गोमुख क्षेत्र के आसपास दोपहर को मार्क किया गया। जहां दो भालू एक साथ जोड़े में विचरण करते हुए देखे गए। गोमुख क्षेत्र में काफी देर तक रुकने के बाद पहाड़ों से होते हुए दोनों भालू जंगल की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक नर और दूसरी मादा भालू था।
पिछले महीने भी दिखा था मूवमेंट
वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी से होने से शहर में भी पैंथर और भालू के साथ अन्य वन्य जीव जंतुओं का मूवमेंट बढ़ा है। देलवाड़ा के समीप रिहायशी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज में 19 अक्टूबर की सुबह एक साथ पांच भालुओं का मूवमेंट देखने को मिला था। इसी क्षेत्र में 8 अक्टूबर को चार पैंथर का मूवमेंट भी देखने को मिला था। लगभग चार हफ्ते पहले अधर देवी की एक दुकान पर एक भालू दुकान का शटर तोड़कर अंदर जाने की कोशिश प्रयास करता हुआ भी दिखाई दिया था। शहर में अब पैंथर और भालू के मूवमेंट देर रात के अलावा, दोपहर व शाम में भी दिख रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA