
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
जवाई बांध में कुदे दूसरे युवक का शव 24 घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकला
पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम दोनों शवो का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सौंप कर जांच शुरू की
तखतगढ 2 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) मंगलवार शाम को सुमेरपुर के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध में दो युवकों के कूदने की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं गोताखोरों की टीम रेस्क्यू कर एक कोरटा निवासी विनोद कुमार 22 पुत्र दलाराम मेघवाल का शव बाहर निकालने मैं सफलता मिली लेकिन अंधेरा होने से दूसरा शव 24 घंटे बाद बुधवार को दोपहर बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने देर शाम तक दोनों शवो का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध के हवा महल की दीवार से मंगलवार को कोरटा निवासी दो युवकों ने छलांग लगा दी। सूचना के बाद जवाई बांध चौकी इंचार्ज हंसा राम एवं सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव बाहर निकाला। वही दूसरे युवक की शाम अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोका गया। बुधवार सुबह से ही तलाश जारी रहा। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि प्रांरभिक जांच में सामने आया कि दो युवक हवा महल की ओर जवाई बांध की दीवार पर बैठे दिखाई दिए थे। जवाई बांध में कूदने से पहले दोनों दोस्तों ने मित्र फतापुरा निवासी पिंटू से फोन पर बात कर कहा कि हम जवाई बांध में कूद रहे हैं। पुलिस ने मौके पर मिली बाइक के नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोर प्रकाश वाल्मीकि सुमेरपुर और हरीश मेघवाल बलवना को बुलाया और कोरटा निवासी विनोद कुमार 22 पुत्र दलाराम मेघवाल के शव को ढूंढ निकाला था। लेकिन रात्रि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू को रोककर बुधवार दोपहर बाद दूसरा दुर्गेश मेघवाल का शव भी ढूंढ निकाला। दे शाम तक पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है।
—-
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA